थाईवान मुद्दे पर चीन और अमेरिका, जापान के विदेश मंत्रियों के बीच भयंकर बहस, चीन का जवाब

2022-08-05 17:01:05

5 अगस्त को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक रिपोर्टर ने पूछा कि 5 अगस्त को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में चीन और अमेरिका और जापान के विदेश मंत्रियों के बीच थाईवान मुद्दे पर भयंकर बहस हुई, इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने कहा कि 5 अगस्त को आयोजित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में कुछेक देशों ने चीन के वैध अधिकार संरक्षण कदमों पर अनुचित आरोप लगाए, लेकिन अधिकांश देश इससे सहमत नहीं हैं और चीन की स्थिति को समझते हैं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मौके पर कुछेक देशों द्वारा फैलाई गई झूठी सूचनाओं का जोरदार खंडन किया, तथ्यों को स्पष्ट किया, जो संप्रभुता की रक्षा और न्याय को बनाए रखना है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम