क्यों 4 अगस्त से प्रैक्टिकल सैन्याभ्यास कर रही है चीन की जन मुक्ति सेना

2022-08-04 15:33:42

चीन जन मुक्ति सेना 4 अगस्त को 12 बजे से 7 अगस्त को 12 बजे तक थाईवान द्वीप के आसपास के समुद्री और आकाशीय क्षेत्रों में अहम सैन्याभ्यास करेगी और लाइव फायरिंग करेगी। सवाल है कि आखिरकार चीनी जन मुक्ति सेना क्यों 4 अगस्त से सैन्याभ्यास कर रही है?

इसकी चर्चा में चीनी रक्षा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मंग श्यांगछिंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक सैन्याभ्यास के लिए कम से कम 24 घंटों से पहले पूर्व सूचना दी जानी चाहिए। चूंकि सामान्य जहाजें सैन्याभ्यास के क्षेत्र से चली जा सकती हैं और विमान मार्ग का समायोजन किया जा सकता है, ताकि आम नागरिकों को क्षति न पहुंचें।

प्रोफेसर मंग ने कहा कि प्रैक्टिकल सैन्याभ्यास के छह क्षेत्र थाईवान द्वीप को घेर सकते हैं, जो एकता के सामरिक ढांचे के पुनःनिर्माण के लिए लाभदायक हो सकेगा।

रेडियो प्रोग्राम