हांगकांग एसएआर सरकार ने पेलोसी की थाईवान यात्रा की कड़ी निंदा की

2022-08-03 15:58:03

 

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 2 अगस्त को बयान देते हुए अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की थाईवान यात्रा का कड़ा विरोध करने के साथ-साथ कड़ी निंदा भी की है। 

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि पेलोसी की थाईवान यात्रा एक चीन सिद्धांत का उल्लंघन है, जिससे चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को गंभीर क्षति पहुंचने के साथ-साथ थाइवान जलडमरूमध्य की शांति और स्थिरता के लिये एक गंभीर खतरा भी पैदा हुआ है। साथ ही, जिसने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का गंभीर उल्लंघन भी किया है। 

ली च्याछाओ ने आगे कहा कि “थाईवान स्वतंत्रता” कट्टरपंथियों के खिलाफ़ हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की संकल्प बहुत दृढ़ और रुख भी बहुत स्पष्ट है। देश की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिये विशेष प्रशासनिक क्षेत्र केंद्रीय सरकार का पूर्ण समर्थन करता रहता है। 

इसके अलावा, हांगकांग एसएआर सरकार के कई मंत्रियों ने भी 2 अगस्त को बयान देते हुए पेलोसी की थाईवान यात्रा के खिलाफ़ अपना विरोध जताया और निंदा भी की।       

(रमेश शर्मा)

रेडियो प्रोग्राम