अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की थाईवान यात्रा पर सीपीपीसीसी का बयान

2022-08-03 00:13:23

 अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने 2 अगस्त को चीन के कड़े विरोध की अवहेलना करते हुए चीन के थाइवान की यात्रा की। यह एक-चीन सिद्धांत और चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का गंभीर उल्लंघन है, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का गंभीर उल्लंघन है, चीन-अमेरिका संबंधों की राजनीतिक नींव को गंभीर रूप से कमजोर करता है, और चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। वह चीन के प्रति प्रमुख राजनीतिक उत्तेजना है। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति इसका पुरजोर विरोध करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है।

विश्व में केवल एक चीन है और थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग है। चीन लोक गणराज्य समूचे चीनी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कानूनी सरकार है। थाईवान सवाल चीन का अंदरूनी मामला है। चीन देश का विभाजन करने वाली किसी भी साजिशों या कार्रवाइयों का विरोध करता है और किसी भी देश को किसी भी तरीके से थाईवान सवाल में दखलंदाजी करने की अनुमति नहीं देता है। चीन का पुनरेकीकरण अवश्य ही साकार किया जाएगा, यह अबाध्य ऐतिहासिक प्रवृत्ति है। किसी को चीनी लोगों द्वारा देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के दृढ़ संकल्प को कम नहीं आंकना चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम