चीन नैन्सी पेलोसी की थाईवान यात्रा की कड़ी निंदा करता है

2022-08-03 13:44:39

2 अगस्त की रात को चीनी उप विदेश मंत्री श्ये फ़ंग ने अनुदेश पाकर चीन में स्थित अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स को तत्काल बुलाया है। उन्होंने चीन सरकार की ओर से अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया और मजबूत विरोध किया कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने चीन के थाईवान क्षेत्र की यात्रा की।

श्ये फ़ंग ने कहा कि पेलोसी की इस यात्रा ने गंभीर रूप से एक चीन सिद्धांत और चीन व अमेरिका के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का उल्लंघन किया, चीन-अमेरिका संबंधों के राजनीतिक आधार को बर्बाद किया, चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को नष्ट किया, थाईवान जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता को नुकसान पहुंचाया, और "थाईवान स्वतंत्रता" अलगाववादी ताकतों को एक गंभीर गलत संकेत भेजा। इस कार्रवाई की प्रकृति बेहद खराब है, और परिणाम भी बेहद गंभीर है। चीन इसे उपेक्षा नहीं कर सकता।

श्ये फ़ंग ने कहा कि अमेरिका सरकार को इस बात की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। हाल के कुछ समय में अमेरिका की करनी और कथनी में बहुत बड़ा अंतर है। अमेरिका निरंतर रूप से थाईवान के बहाने से एक चीन सिद्धांत को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि अमेरिका सरकार को पेलोसी की मनमाने कार्रवाई की रोकथाम करनी चाहिये, लेकिन अमेरिकी सरकार ने ऐसा नहीं किया जिससे गंभीर रूप से चीन-अमेरिका संबंधों को बर्बाद किया गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम