चीनी रक्षा मंत्रालय ने पेलोसी की थाईवान यात्रा की निंदा की

2022-08-02 23:38:58

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने 2 अगस्त को चीन के थाईवान क्षेत्र की यात्रा की, जिसकी चीन ने कड़ी निंदा की है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्यान ने कहा कि चीन ने कई बार पेलोसी की थाईवान यात्रा के गंभीर परिणाम पर प्रकाश डाला है, लेकिन पेलोसी ने जानबूझकर संकट की रचना की। उन्होंने गंभीर रूप से एक चीन के सिद्धांत और चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का उल्लंघन किया। उनकी कार्रवाई ने चीन-अमेरिका राजनीतिक आधार को क्षति पहुंचायी है, चीन-अमेरिका सैन्य संबंधों को बर्बाद किया है। अमेरिका की इस कार्रवाई ने थाईवानी स्वाधीनता की शक्ति को गलत संकेत दिया है, जो अवश्य ही गंभीर परिणाम पैदा हो सकेगा। चीन जन मुक्ति सेना उच्चस्तरीय सतर्कता बरतेगी और सिलसिलेवार सैन्य कार्रवाइयों से इसका विरोध करेगी। चीन जन मुक्ति सेना देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की दृढ़ रक्षा करेगी और बाहरी शक्तियों के थाईवान का विभाजन करने की साजिश को विफल करेगी।

रेडियो प्रोग्राम