शी चिनफिंग ने प्रतिभा तैयार कर सेना की मजबूती पर जोर दिया

2022-07-30 15:07:13

चीनी जन मुक्ति सेना(पीएलए) की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ मनाते वक्त सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने नये युग में दक्ष व्यक्तियों को प्रशिक्षित करते हुए सेना की मजबूती की रणनीति पर 41वीं सामूहिक अध्ययन बैठक आयोजित की ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की और अहम भाषण दिया ।उन्होंने सीपीसी केंद्रीय कमेटी और केंद्रीय सैन्य आयोग की ओर से सशस्त्र बल के सभी सदस्यों को इसकी बधाई दी ।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि नये युग में प्रतिभाएं तैयार करने के जरिये सेना की मजबूती की रणनीति हमारी सेना को विश्व के पहले दर्जे वाली सेना के रूप में निर्मित करने के लिए बड़ा महत्व रखता है ।

उन्होंने कहा कि विश्व अस्थिरता और परिवर्तन के नये दौर से गुजर रहा है ।हमारे देश की सुरक्षा स्थिति में अस्थिर और अनिश्चित तत्व बढ़ रहे हैं ।भावी पाँच साल में सेना निर्माण का केंद्रीय कार्य सेना की स्थापना की शताब्दी के संघर्ष लक्ष्य को पूरा करना है ।सैन्य प्रतिभाएं तैयार करने के कार्य को चौतरफा तौर पर आगे बढ़ाया जाना चाहिए ।

उन्होंने सुधार और सृजन से सैन्य प्रतिभाएं तैयार करने में मौजूद समस्याओं का समाधान करने की मांग की ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम