जापान थाईवान की स्वाधीनता के पक्षधरों को गलत संकेत न दे

2022-07-29 19:05:10

जापान के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के थाईवान का दौरा करने की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 29 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जापान से थाईवान मामले में किए गए वचन का पालन करने और संबंधित मुद्दों का सावधानी से निपटारा करने का आग्रह करता है, ताकि थाईवान की स्वाधीनता के पक्षधरों को गलत संकेत न जाए।

चाओ लीच्येन ने कहा कि थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग है। चीन कूटनीतिक संबंध वाले देशों के थाईवान के साथ किसी भी तरह की सरकारी आवाजाही करने का कड़ा विरोध करता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम