शी ने पीएलए का शताब्दी लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया

2022-07-29 16:16:04

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 जुलाई को निरंतर कोशिश करते हुए जन मुक्ति सेना (पीएलए) का शताब्दी लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया।

शी चिनफिंग ने उस  दिन चीनी जन क्रांतिकारी सैन्य  संग्रहालय में आयोजित नये युग में प्रतिरक्षा और सेना निर्माण में उपलब्धियों की प्रदर्शनी देखी ।

शी ने बताया कि वर्ष 2012 में 18वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद सीपीसी केंद्रीय कमेटी और केंद्रीय सैन्य आयोग ने सशस्त्र बलों में राजनीतिक निष्ठा बढ़ाने ,सुधार ,तकनीक तथा प्रतिभा तैयार करने के जरिये सेना के सशक्तिकरण को निरंतर मजबूत किया और प्रतिरक्षा व सेना निर्माण में ऐतिहासिक महान उपलब्धियां हासिल कीं ।

उन्होंने कहा कि पाँच साल के बाद पीएलए की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ होगी ।हमें नये युग की सैन्य रणनीति लागू कर निरंतर कोशिश कर अधिक मजबूत सेना निर्मित कर चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान पूरा करने के लिए रणनीतिक समर्थन प्रदान करना चाहिए ।

 

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम