चीन एशिया-प्रशांत के साझे भविष्य के निर्माण में जुटा

2022-07-29 19:04:41

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 29 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र चीन और क्षेत्रीय देशों का समान घर है। चीन हमेशा खुले क्षेत्रवाद की अवधारणा पर कायम रहता है और क्षेत्रीय देशों के साथ एशिया-प्रशांत के साझे भविष्य का निर्माण करने में जुटा हुआ है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन हमेशा विकास और सहयोग पर ध्यान देता है और संबंधित देशों के लोगों की भलाई बढ़ाने में प्रयास करता है। चीन संबंधित देशों के विकास की मांग और स्वतंत्रता का सम्मान करता है और कभी आर्थिक सहयोग की आड़ में राजनीतिक एजेंडा नहीं बढ़ाता है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन हमेशा शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की विचारधारा, विकास और पुनरुत्थान के लक्ष्य, स्वतंत्रता के सिद्धांत और खुली और समावेशी भावना पर कायम रहता है। इसी कारण से चीन और पड़ोसी देशों, यहां तक कि एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय देशों के बीच मित्रवत सहयोग सतत और तेजी से आगे बढ़ सकता है। यह विश्व आर्थिक पुनरुत्थान का महत्वपूर्ण योगदान है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम