सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने आर्थिक कार्य पर गैर सीपीसी व्यक्तियों के साथ बैठक की

2022-07-28 20:23:02

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने 25 जुलाई को वर्तमान आर्थिक स्थिति और इस साल के उत्तरार्द्ध के आर्थिक कार्य पर लोकतांत्रिक पार्टियों व राष्ट्रीय उद्योग व वाणिज्य संघ के नेताओं और निर्दलीय व्यक्तियों के प्रतिनिधियों की राय व सुझाव सुने ।सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की और अहम भाषण दिया ।

उन्होंने बल दिया कि चीन के विकास की कई रणनीतिक लाभकारी शर्तें हैं ।चीनी अर्थव्यवस्था का मजबूत लचीलापन ,बड़ी संभावनाएं  और जीवंत शक्ति है ।दीर्घकाल तक उसकी अच्छा होने की बुनियाद नहीं बदलेगी ।अगर हम सीपीसी केंद्रीय के फैसले को लागू कर वैज्ञानिक रूप से परिवर्तन से मेल खाने की पहल करें ,तो हम निश्चय ही ऐतिहासिक मौके को पकड़कर विकास में अग्रसर बने रहेंगे ।

उन्होंने बल दिया कि हमें चौतरफा तौर पर कोविड महामारी की रोकथाम करना ,आर्थिक स्थिरता बनाए रखना और सुरक्षा के साथ विकास पूरा करना चाहिए ।हमें उच्च कुशलता से कोविड महामारी की रोकथाम और आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ तालमेल बिठाना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम