एससीओ विदेश मंत्री सम्मेलन शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी करेगा

2022-07-26 17:33:01

शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों का विदेश मंत्री सम्मेलन 28 और 29 जुलाई को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित होगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 26 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी अन्य विदेश मंत्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्थिति और विभिन्न क्षेत्रों में एससीओ के सहयोग आदि समान दिलचस्पी वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। विभिन्न देशों के विदेश मंत्री इस साल एससीओ के समरक़ंद शिखर सम्मेलन की तैयारी करेंगे।

चाओ लीच्येन ने कहा कि इस साल एससीओ चार्टर के हस्ताक्षर की 20वीं वर्षगांठ और सदस्य देशों के बीच मित्रवत सहयोग समझौते के हस्ताक्षर की 15वीं वर्षगांठ है। एससीओ ने उक्त दस्तावेजों के अनुसार शांगहाई भावना पर कायम रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया और नए प्रकार वाले अंतर्राष्ट्रीय संबंधों व मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान किया।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ एकता और आपसी विश्वास मजबूत करना चाहता है, बेल्ट एंड रोड सहयोग बढ़ाना चाहता है, विश्व विकास व सुरक्षा पहल का कार्यांवयन करना चाहता है और घनिष्ठ एससीओ भाग्य समुदाय का निर्माण करने को तैयार है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम