अमेरिकी प्रतिनिधि सदन की अध्यक्ष की संभावित थाईवान यात्रा पर चीन का जवाब

2022-07-25 19:29:45

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 25 जुलाई को प्रेस वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधि सदन की अध्यक्ष नेन्सी पेलोसी की संभावित थाईवान यात्रा पर संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन ने फिलहाल कई बार इस घटना पर गंभीर चिंता जतायी है और अपना पक्ष स्पष्ट किया है ।

 

प्रवक्ता ने बताया कि चीन सतर्कता के साथ इस मुद्दे के निपटारे के लिए तैयार है ।अगर अमेरिका अपने रुख पर अड़ा रहा ,तो चीन जवाबी कदम उठाएगा ।

 

हाल ही में अमेरिकी चीफ ऑफ स्टाफ की संयुक्त बैठक के अध्यक्ष ने बताया कि चीनी सेना पिछले पाँच सालों में ज्यादा आक्रामक हो गयी है ।इसके प्रति चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिकी पक्ष के कथन ने सफेद को काला बताया है ।वे सिर्फ अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए बहाना ढूंढ रहे हैं ।

प्रेस वार्ता में चाओ लीच्येन ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के हालिया बयान की चर्चा में आशा व्यक्त की कि आस्ट्रेलिया दो देशों के संबंधों में उभरे मौके को पकड़कर ठोस कार्रवाई करेगा और चीन के प्रति अपनी सोच बदलेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम