चीन के वनथ्येन लैब मॉड्यूल का प्रक्षेपण सफल

2022-07-24 15:16:16

पेइचिंग समयानुसार रविवार को दोपहर के बाद 2 बजकर 22 मिनट पर चीन के स्पेस स्टेशन के पहले लैब मॉड्यूल वनथ्येन से लैस लांग मार्च 5बी वाइ3 वाहक रॉकेट दक्षिण चीन के वनछांग अंतरिक्ष उड्डयन प्रक्षेपण केंद्र में समय पर प्रज्वलित होकर छोड़ा गया ।लगभग 495 सेकंड के बाद वनथ्येन लैब मॉड्यूल रॉकेट से सफलता से अलग होकर निर्धातित कक्षा में दाखिल हुआ । इस तरह प्रक्षेपण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो गया ।

 

वनथ्येन मॉड्यूल कार्य मॉड्यूल, एयरलॉक मॉड्यूल और रिसोर्स मॉड्यूल से गठित है ,जिसका वज़न लगभग 23 टन है ।

 

बाद में वनथ्येन लैब मॉड्यूल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मॉड्यूल से जुड़ जाएगा ।शनचो नंबर 14 के अंतरिक्ष यात्री वनथ्येन लैब मॉड्यूल में प्रवेश कर कार्य करेंगे ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम