ह्वांग खुनमिंग ने पांचवें डिजिटल चीन निर्माण शिखर सम्मेलन में भाग लिया

2022-07-23 16:48:06

23 जुलाई को पांचवां डिजिटल चीन निर्माण शिखर सम्मेलन फ़ूचो शहर में उद्घाटित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी प्रचार-प्रसार मंत्रालय के मंत्री ह्वांग खुनमिंग ने वीडियो के माध्यम से उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिया। उन्होंने बल देकर कहा कि हमें गहन रूप से नेटवर्क से शक्तिशाली देश का निर्माण करने के बारे में महासचिव शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण विचार को सीखना और लागू करना चाहिये, डिजिटल चीन के निर्माण को तेज करना चाहिये। संपूर्ण रूप से डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से उत्पादन विधियों, जीवन शैली और शासन के तरीकों में बदलाव लाने के साथ डिजिटल विकास में नये मौके पकड़ना, नयी चुनौतियों का मुकाबला करना, और नयी श्रेष्ठता बनानी चाहिये।

ह्वांग खुनमिंग के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के बाद डिजिटल चीन के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति व स्पष्ट उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिस का भविष्य उज्जवल होगा। हमें आत्मनिर्भरता पर कायम रहकर चीन की समाजवादी व्यवस्था, नयी राष्ट्रीय प्रणाली और सुपर पैमाने वाले बाजार के लाभ को पूरी तरह से महत्व देना चाहिये। हमें प्रमुख प्रौद्योगिकियों में नयी सफलता हासिल करने और बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिये नयी संभावनाओं को खोलने का प्रयास करना चाहिये। साथ ही डिजिटल औद्योगीकरण और औद्योगिक डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना, डेटा के आधार पर डिजिटल अर्थव्यवस्था का निर्माण करना, डिजिटल सरकार, नए स्मार्ट शहरों और डिजिटल गांवों के निर्माण में तेजी लाना और पूरी आबादी की डिजिटल साक्षरता और कौशल में सुधार करना चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम