चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस से चीन-यूरोप व्यापार में हुआ इजाफा

2022-07-21 17:26:05

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष से कोविड-19 महामारी के फैलाव और अस्थिर अंतर्राष्ट्रीय स्थिति की पृष्ठभूमि में चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस ने कई मुश्किलों को दूर कर अपना सुरक्षित व स्थिर संचालन सुनिश्चित किया, जो सुचारू चीन-यूरोप व्यापार के लिये “स्थिरीकरण” और “त्वरक” बन गया है।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस का मित्र दायरा निरंतर विस्तृत हो रहा है। जिसने संबंधित देशों व क्षेत्रों को विकास के नये मौके दिये हैं।

उनके अनुसार अभी तक चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस 24 यूरोपीय देशों के 190 से अधिक शहरों से जुड़ा हुआ है। जिससे एशिया और यूरोप को जोड़ने वाला एक रसद नेटवर्क बन गया है। चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस चीनी उत्पादों को लेकर संबंधित देशों में जाते हैं, फिर विदेशी उत्पादों को लेकर चीन में वापस लौटते हैं। इसके अलावा इसने कई नये लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक, वाणिज्यिक और व्यापार केंद्रों और औद्योगिक पार्कों को भी जन्म दिया है, जिससे स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध हुए हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम