चीन में नामित आकार के ऊपर औद्योगिक उत्पादन में वृद्धिगत मूल्य की विकास दर में 3.4 फीसदी का इजाफा

2022-07-19 19:02:23

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों के मुताबिक इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन में नामित आकार के ऊपर औद्योगिक उत्पादन में वृद्धिगत मूल्य की विकास दर में साल-दर-साल 3.4 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। इससे चीन के औद्योगिक अर्थव्यवस्था के विकास में मजबूत लचीलापन, जीवित शक्ति और विकास शक्ति दिखती है। इस तरह चीन में औद्योगिक अर्थव्यवस्था के विकास में बहाल होने की प्रवृत्ति नहीं बदली है। 

19 जुलाई को आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता, जनरल इंजीनियर थ्येन युलोंग ने कहा कि चीन ने देश-विदेश के वातावरण के परिवर्तन से आये नये जोखिमों और चुनौतियों का सक्रिय सामना किया और चीन के औद्योगिक अर्थव्यवस्था में विकास की प्रवृत्ति दिखती है। नवोदित उद्योग अहम नयी प्रेरणा शक्ति बन गया है। जिसमें नवीन ऊर्जा वाहन उद्योग का विकास ध्यानाजनक है। इस साल के पहले छह महीनों में नई ऊर्जा वाले वाहनों के उत्पादन और बिक्री की संख्या क्रमशः 26.61 लाख और 26 लाख थी, जिसमें साल-दर-साल 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इंटरनेट डाटा सेंटर, बिग डेटा, क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि नवोदित व्यवसाय दूरसंचार के विकास की अहम प्रेरणा शक्ति बन चुकी है। नवोदित व्यवसाय दूरसंचार की आय में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जो देश की जीडीपी की विकास दर से 5.8 प्रतिशत से ज्यादा है।

थ्येन ने कहा कि भविष्य में चीन स्थिरता से उद्योग और सूचनाकरण की उच्च गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाएगा।

रेडियो प्रोग्राम