पहला पेइचिंग सांस्कृतिक मंच 25 जुलाई को उद्घाटित होगा

2022-07-18 19:44:59

पेइचिंग सांस्कृतिक मंच से जुड़ी न्यूज ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार पहला पेइचिंग सांस्कृतिक मंच 25 से 26 जुलाई तक आयोजित होगा। इस में एक मुख्य मंच, चार शाखा मंच और संबंधित गतिविधियां शामिल हुई हैं। पेइचिंग इस मंच को सांस्कृतिक क्षेत्र में एक राष्ट्रीय ब्रांड मंच बनाने की कोशिश कर रहा है।

वर्तमान में इस मंच के विभिन्न तैयार कार्य सुचारू ढंग से चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह यानी मुख्य मंच 25 जुलाई को आयोजित होगा। 26 जुलाई की सुबह इतिहास व सांस्कृतिक का विकास, संस्कृति व प्रौद्योगिकी का संयुक्त विकास, साहित्यिक और कलात्मक कार्यों का निर्माण और प्रसार, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग चार शाखा मंच आयोजित होंगे। उन में सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग मंच में सरकार, मीडिया, उच्च शिक्षालय, थिंक टैंक, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, उद्यम आदि दृष्टिकोण से पेइचिंग यहां तक कि पूरे चीन द्वारा विदेशी सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग में प्राप्त उपलब्धियां दिखायी जाएंगी।

पेइचिंग शहर के संस्कृति व पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान फांग वेई ने परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में सौ वर्षीय परिवर्तन और महामारी एक-दूसरे से जुड़ते हैं। वैश्विक आर्थिक विकास और अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान के सामने अभूतपूर्व चुनौती पैदा हुई। सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग मंच देसी-विदेशी मेहमानों के लिये अनुभव साझा करने, विचार का आदान-प्रदान करने, सद्भावना को बढ़ाने, सहमति को प्राप्त करने के लिये एक मंच तैयार होगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम