एशिया का पहला पेशेवर कार्गो हवाई अड्डा आधिकारिक रूप से खुला

2022-07-17 18:59:01

17 जुलाई की सुबह, दो एसएफ़ एयरलाइंस के सभी कार्गो विमान और एक चाइना सदर्न एयरलाइंस यात्री विमान अचोउ शहर के ह्वाहु हवाई अड्डे के पश्चिमी रनवे पर स्थिर रूप से उतरे। उसी दिन, चीन के पहले और एशिया के पहले पेशेवर कार्गो हब हवाई अड्डे का आधिकारिक तौर पर संचालन शुरू हुआ।

अचोउ ह्वाहु हवाई अड्डा मध्य चीन के हूपेई प्रांत के अचोउ शहर में स्थित है, जो इस प्रांत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोहरी चक्र रणनीति के कार्यान्वयन का महत्वपूर्ण समर्थन है। यह हवाई अड्डा यांग्त्ज़ी नदी के सुनहरे जलमार्ग से सटा हुआ है, जो कई गहरे पानी के बंदरगाहों, एक्सप्रेसवे और हाई-स्पीड रेल लाइनों से घिरा हुआ है। यह हूपेइ की राजधानी वुहान के केंद्र से करीब 80 किलोमीटर दूर है, 20 किलोमीटर के दायरे में तीन प्रिफेक्चर-स्तरीय शहर हैं और 100 किलोमीटर के दायरे में 7 राष्ट्र स्तरीय विकास क्षेत्र मौजूद हैं। यह हवाई अड्डा पूर्वी हुपेई में एक करोड़ लोगों को कवर कर सकता है, जिसकी बड़ी क्षेत्रीय श्रेष्ठता होगी।


चीन में पहले और एशिया में पहले पेशेवर कार्गों हब हवाई अड्डे के रूप में अचोउ ह्वाहु हवाई अड्डे के संचालन शुरू होने के बाद, इस वर्ष अचोउ शहर से पेइचिंग, शांगहाई, शनचन, श्यामन, छोंगछिंग, छंगतु और खुनमिंग आदि स्थानों के लिए यात्री मार्ग, तथा अचोउ से शनचन, शांगहाई, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, और जापान के ओसाका आदि स्थानों के लिए माल ढुलाई मार्ग खुल जाएंगे। इसका अल्पकालिक योजना लक्ष्य 2025 तक 10 लाख यात्रियों और 24.5 लाख टन कार्गो व मेल को संभालना है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम