वर्ष की पहली छमाही में चीन की जीडीपी 562.6 खरब युआन तक जा पहुंची

2022-07-15 15:09:03

चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने 15 जुलाई को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता, चीनी राष्ट्रीय आर्थिक व्यापक सांख्यिकी विभाग के निदेशक फू लिंगहुई ने 2022 की पहली छमाही में चीन की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संचालन के बारे में जानकारी दी।

आरंभिक गणना के अनुसार वर्ष की पहली छमाही में चीन की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 562.6 खरब युआन तक जा पहुंची, जो पिछले साल के समान समय से 2.5 प्रतिशत बढ़ा है। उद्योगों की दृष्टि से प्राथमिक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 29.1 खरब युआन है, जो पिछले साल से 5.0 प्रतिशत बढ़ा है। द्वितीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 3.2 प्रतिशत बढ़कर 228.6 खरब युआन तक जा पहुंचा और तृतीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य भी 1.8 प्रतिशत बढ़कर 304.8 खरब युआन तक हो गया।

उनमें से, दूसरी तिमाही में जीडीपी 292.4 खरब युआन थी, जो पिछले साल से 0.4 प्रतिशत अधिक है। उद्योगों की दृष्टि से दूसरी तिमाही में प्राथमिक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 4.4 प्रतिशत बढ़कर 18.1 खरब युआन तक जा पहुंचा,  द्वितीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 0.9 प्रतिशत बढ़कर 122.4 खरब युआन हो गया, तृतीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 0.4 प्रतिशत घटकर 151.8 खरब युआन हो गया।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम