इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के विदेश व्यापार का पैमाना एक नयी ऊँचाई पर जा पहुंचा

2022-07-15 11:34:25

हाल ही में चीनी सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के जनवरी से जून तक चीन का आयात-निर्यात गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.4 प्रतिशत अधिक रहा।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू यूथिंग ने 14 जुलाई को इस की चर्चा में कहा कि इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के विदेश व्यापार ने मजबूत विकास लचीलापन दिखाते हुए विभिन्न घरेलू और विदेशी कारकों के प्रतिकूल प्रभावों को दूर किया है। उनके अनुसार चीनी वाणिज्य मंत्रालय लगातार विदेश व्यापार की स्थिरता व गुणवत्ता को उन्नत करने का समर्थन देगा।

आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के आयात-निर्यात की कुल रकम 198 खरब युआन तक पहुंच गयी, जिसमें गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शू यूथिंग ने कहा कि पहली छमाही में चीन के विदेश व्यापार का पैमाना एक नयी ऊँचाई पर जा पहुंचा।

उसी दिन चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने यह खबर भी जारी की कि हाल ही में चीन ने निकारागुआ के साथ मुक्त व्यापार समझौते की "अर्ली हार्वेस्ट" व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए और व्यापक मुक्त व्यापार समझौता वार्ता शुरू की। इसके अलावा, चीन-उरुग्वे मुक्त व्यापार समझौते का संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम