चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने केंद्रीय मीडिया को इन्टरव्यू दिया

2022-07-15 11:43:44

चीनी स्टेट कॉसिलर व विदेश मंत्री वांग यी ने 14 जुलाई को 7वीं लंकांग-मेकांग सहयोग विदेश मंत्रियों की बैठक और जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद, पांच दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का दौरा करने और क्वांगशी के नाननिंग शहर में वियतनाम और कंबोडिया के साथ द्विपक्षीय तंत्र बैठक की अध्यक्षता करने के बाद केंद्रीय मीडियो को इन्टरव्यू दिया।

इसके दौरान उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया हमेशा चीन की पड़ोसी कूटनीति की प्राथमिकता वाली दिशा रही है। हाल के दो वर्षों में सौ वर्षीय परिवर्तन और सदी की महामारी का सामने करते हुए चीन और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों ने चुनौतियों का सामना किया है, एक साथ कठिनाइयों को दूर किया है, और इस क्षेत्र को महामारी विरोधी सहयोग के एक मॉडल के रूप में बनाया है। इसमें प्राप्त उपलब्धियां बहुत स्पष्ट हैं। वर्तमान में इस दुनिया ने नये परिवर्तन में प्रवेश किया है। इस क्षेत्र के देशों को रणनीतिक समन्वय को मजबूत करने एकता व सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। ताकि हाथ में हाथ डालकर स्थिरता व विकास की रक्षा की जा सके।

गौरतलब है कि वांग यी ने पाँच दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में लेंकांग-मेकांग सहयोग और जी20 की दो विदेश मंत्री बैठकों में भाग लिया है। आसियान के सचिवालय में उन्होंने नीति भाषण दिया, और चीन में उन्होंने वियतनाम और कंबोडिया के साथ क्रमशः सरकारों के बीच सहयोग कमेटी की नियमित बैठक आयोजित की और 60 से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम