अर्थतंत्र को सामान्य रास्ते में वापस लौटने की पूरी कोशिश करेगा चीन

2022-07-15 10:42:39

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 12 जुलाई को उद्यमों और विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाकर आर्थिक परिस्थिति पर अध्ययन किया। बैठक में ली खछ्यांग ने कहा कि इस साल की दूसरी तिमाही में चीन का आर्थिक विकास असाधारण रहा। अप्रैल माह में चीन की प्रमुख सूचकांक में गहरी गिरावट आयी। 

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के केंद्र वाली सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के मजबूत नेतृत्व में चीन सरकार ने चुनौतियों का सामना करने के लिए कदम उठाये और अर्थतंत्र को स्थिर बनाने वाली सिलसिलेवार नीतियां जारी कीं। मई माह में चीन की प्रमुख आर्थिक सूचकांक की गिरावट में कम किया गया और जून माह में अर्थतंत्र की बहाली होने लगी। लेकिन चीन में आर्थिक बहाली का आधार मजबूत नहीं रहा है, विकास के वातावरण में अनिश्चितताएं अपेक्षाकृत ज्यादा होती हैं। चीन नये विकास के विचारधारा का कार्यान्वयन कर महामारी-रोधी कार्य और आर्थिक व सामाजिक विकास का सामंजस्यपूर्ण कार्यान्वयन करने के लिए प्रयास करेगी, सुधार और खुलेपन को आगे बढ़ाएगी, रोजगार और चीज़ों के दामों को स्थिर बनाएगी, ताकि तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास बेहतर की ओर आगे चल सके। 

चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि सुधार और खुलापन चीन की बुनियादी राष्ट्रीय नीति है। चीन विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश नीति को स्थिर बनाएगा, उद्यमों के व्यापक रूप से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग करने का समर्थन करेगा, ताकि न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्धा में आपसी लाभ और साझी जीत पा सके।

रेडियो प्रोग्राम