जुलाई में वनथ्येन प्रायोगिक केबिन लॉन्च किया जाएगा

2022-07-14 15:37:08

चीनी एयरोस्पेस विज्ञान व प्रौद्योगिकी निगम से मिली खबर के अनुसार, हाल में चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण कार्य सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रहा है। योजना है कि जुलाई माह में वनथ्येन प्रायोगिक केबिन का प्रक्षेपण किया जाएगा। साथ ही, मंगथ्येन प्रायोगिक केबिन भी लॉन्च के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि वनथ्येन प्रायोगिक केबिन इस महीने में चीन के वनछांग लॉन्च साइट से प्रक्षेपित किया जाएगा। वनथ्येन प्रायोगिक केबिन के अंतरिक्ष में जाने के बाद अंतरिक्ष यात्री केबिन में प्रवेश कर जीवन समर्थन व्यवस्था शुरू करेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। साथ ही, चीनी अंतरिक्ष यात्री भी पहली बार वनथ्येन प्रायोगिक केबिन से बाहर निकलकर स्पेस वॉक करेंगे।


रेडियो प्रोग्राम