दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता मामले का तथाकथित निर्णय अवैध और अमान्य है- चीन

2022-07-13 19:03:26

हाल ही में फिलीपींस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने क्रमशः दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता मामले के तथाकथित निर्णय को लेकर बयान जारी किया, जिसके जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 जुलाई को कहा कि तथाकथित निर्णय “संयुक्त राष्ट्र समुद्र कानून संधि” सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीरता से उल्लंघन करता है, जो अवैध और अमान्य है। चीन इसे अस्वीकार करता है और तथाकथित निर्णय को मान्यता नहीं देता है। इसके साथ ही चीन इस निर्णय के आधार पर किसी भी विचार और कार्यवाही को भी स्वीकार नहीं करता, यह चीन द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानूनी शासन के अभ्यास की अभिव्यक्ति है।

वांग वनपिन ने कहा कि दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता मामले पर चीन के रूख को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में व्यापक समझ और समर्थन मिला है। अवैध निर्णय को लागू करने के बहाने चीन की संप्रभुता और अधिकारों का उल्लंघन करने का कोई भी प्रयास कभी सफल नहीं होगा, और चीन कानून के अनुसार जरूर जवाब देगा।   

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम