शी चिनफिंग ने विश्व इंटरनेट सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय संगठन की स्थापना के लिए बधाई पत्र भेजा

2022-07-12 18:41:55

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 जुलाई को विश्व इंटरनेट सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय संगठन की स्थापना के लिए बधाई पत्र भेजा।

अपने बधाई पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि विश्व इंटरनेट सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय संगठन की स्थापना सूचना युग के विकास की प्रवृत्ति के अनुरूप साइबर स्पेस में अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग गहराने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है। आशा है कि विश्व इंटरनेट सम्मेलन उच्च-स्तरीय योजना, उच्च-मानक निर्माण और उच्च-स्तरीय प्रचार पर डटे रहते हुए संवाद और आदान-प्रदान के माध्यम से परामर्श को बढ़ावा देगा, और व्यावहारिक सहयोग के माध्यम से साझा करने को बढ़ावा देगा, ताकि वैश्विक इंटरनेट विकास और शासन के लिए ज्ञान और शक्ति का योगदान दिया जा सके।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि साइबर स्पेस मानव जाति के भाग्य से संबंधित है, जिसका भविष्य दुनिया के सभी देशों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाना चाहिए। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर इससे लाभ उठाकर ज्यादा न्यायसंगत, उचित, खुले, समावेशी, सुरक्षित, स्थिर और जीवंत साइबर स्पेस के निर्माण को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि इंटरनेट दुनिया भर में सभी देशों के लोगों को बेहतर लाभ मिल सके।

बता दें कि विश्व इंटरनेट सम्मेलन स्थापित करने की बैठक 12 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित हुई, जिसके सदस्यों में दुनिया भर में इंटरनेट क्षेत्र में संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन, व्यावसायिक संस्थान, विशेषज्ञ और विद्वान शामिल हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम