आशा है कि जापान संजीदगी के साथ ऐतिहासिक सबक लेगा

2022-07-11 19:00:24

चीन को आशा है कि जापान संजीदगी के साथ ऐतिहासिक सबक लेगा और एशिया के पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विश्वास की प्राप्ति के लिए वास्तविक कार्रवाई करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

रिपोर्ट के अनुसार, जापानी सत्तारूढ़ गठबंधन ने संसदीय चुनाव में जीत प्राप्त की, और संविधान संशोधन की शक्ति ने 2 तिहाई सीटें प्राप्त कीं। संबंधित सवाल का जवाब देते हुए चीनी प्रवक्ता ने उपरोक्त बात कही।

उन्होंने कहा कि चीन जापान के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच संपन्न चार राजनीतिक दस्तावेज़ों में निर्धारित विभिन्न सिद्धांतों के आधार पर अच्छे पड़ोसी वाले मित्रवत सहयोग संबंध का लगातार विकास करना चाहता है। ऐतिहासिक कारणों से जापान में संविधान संशोधन मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और पड़ोसी एशियाई देश उच्च ध्यान देते हैं। हमें आशा है कि जापान संजीदगी के साथ ऐतिहासिक सबक लेते हुए शांतिपूर्ण विकास पथ पर आगे बढ़ेगा, एशियाई पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास प्राप्त करने के लिए वास्तविक कार्रवाई करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम