इस जून में चीन की सीपीआई में 2.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज

2022-07-09 15:17:10

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 9 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार इस जून में राष्ट्रीय नागरिक उपभोग कीमत सूचकांक(सीपीआई) पिछले साल की समान अवधि से 2.5 प्रतिशत बढ़ा और पिछले माह से 0.4 प्रतिशत बढ़ा ।इस जनवरी से इस जून तक सीपीआई पिछले साल की समान अवधि से 1.7 प्रतिशत बढ़ा ।

आंकड़ों के मुताबिक इस जून में खाद्य वस्तुओं की कीमत और गैर खाद्य वस्तुओं की कीमत में अलग-अलग तौर पर पिछले साल की समान अवधि से 2.9 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

 

राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के शहर विभाग की वरिष्ठ सांख्यिकीविद तुंग लीछेन ने बताया कि इस जून में कोविड महामारी के नियंत्रण की स्थिति अच्छी हो गयी है ।महत्वपूर्ण उत्पादों की पर्याप्त सप्लाई रही ।इसलिए सीपीआई का प्रदर्शन आम तौर पर स्थिर रहा ।

 

उधर इस जून में पीपीआई पिछले साल की समान अवधि से 6.1 प्रतिशत बढ़ा ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम