अमेरिका बाह्य अंतरिक्ष का सैन्यीकरण बढ़ाने वाला हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-07-07 18:56:23

चीनी अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में नासा के महानिदेशक की नकारात्मक टिप्पणी के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 7 जुलाई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका को चीन पर कलंक लगाना बंद कर अपनी नकारात्मक बातों का आत्म निरीक्षण करना और बड़े देश की जिम्मेदारी उठाकर दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष उड्डयन सहयोग के लिए अधिक अनुकूल बात करनी चाहिए ।

 

प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका लंबे समय से बाह्य अंतरिक्ष में अपना वर्चस्व बनाए रखने की रणनीति अपनाता है और बाह्य स्पेस में हथियार तैनात करते हुए निरंतर सैन्याभ्यास करता है ।

 

प्रवक्ता ने बल दिया कि चीन हमेशा बाह्य स्पेस के शांतिपूर्ण इस्तेमाल पर कायम रहता है और सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाता है ।

रेडियो प्रोग्राम