चीन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात के मुद्दों पर चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब

2022-07-06 17:58:01

 6 जुलाई को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में कुछ संवाददाताओं ने यह सवाल पूछा कि इस बार जी20 के सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली चीन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात में क्या थाईवान और शिनच्यांग से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा?

   चाओ लीच्येन ने कहा कि थाईवान का मुद्दा चीन के मूल हितों से जुड़ा है और चीन-अमेरिका संबंधों में हमेशा सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा रहा है। एक चीन के सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियां चीन-अमेरिका संबंधों की राजनीतिक नींव हैं। क्रमिक अमेरिकी सरकारों ने इसके लिए स्पष्ट प्रतिबद्धताएं की हैं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस के बारे में बयान भी दिया और इस में "थाईवान स्वतंत्रता" का समर्थन न करना भी शामिल है। अमेरिका को तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करना चाहिए, "थाईवान स्वतंत्रता" की निंदा करना और समर्थन करना बंद करना चाहिए, और व्यवहारिक कार्यवाहियों से चीन-अमेरिका संबंधों की राजनीतिक नींव को बनाए रखना चाहिए।

   चाओ लीच्येन ने कहा कि शिनच्यांग से जुड़े मुद्दे चीन के लिए बड़ी चिंता का विषय हैं। शिनच्यांग में तथाकथित जबरन मजदूरी अमेरिका द्वारा चीन को बदनाम करने और उसे नियंत्रित करने के लिए गढ़ा गया एक बड़ा झूठ है। अमेरिका को जबरन मजदूरी के बारे में झूठ गढ़ना बंद करना चाहिए, और नई बाधाएं पैदा करने के बजाय, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम