बाली में चीनी और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच वार्ता होगी

2022-07-06 09:35:19

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 5 जुलाई को चीनी और अमेरिकी विदेश मंत्रियों के बीच बाली द्वीप वार्ता के बारे में संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी जी-20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के दौरान प्रमुख देशों के विदेश मंत्रियों और क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सिलसिलेवार द्विपक्षीय भेंटवार्ता करेंगे। चीन और अमेरिका द्वारा जतायी गई सहमति के मुताबिक, वांग यी मौजूदा सम्मेलन के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ वार्ता करेंगे, दोनों विदेश मंत्री चीन-अमेरिका संबंधों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम