चीनी उप प्रधानमंत्री ने अमेरिकी वित्त मंत्री के साथ वीडियो वार्ता की

2022-07-05 16:21:26

चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू ह ने 5 जुलाई की सुबह निमंत्रण पर अमेरिकी वित्त मंत्री जैनेट येलेन के साथ वीडियो वार्ता की। दोनों पक्षों ने समग्र आर्थिक स्थिति ,वैश्विक व्यावसायिक चेन तथा सप्लाई चेन जैसे मुद्दों पर व्यावहारिक और ईमानदार ढंग से विचार-विमर्श किया ।बातचीत रचनात्मक रही ।

दोनों पक्षों के विचार में वर्तमान विश्व अर्थव्यवस्था गंभीर चुनौती का सामना कर रही है । चीन और अमेरिका के बीच समग्र नीतियों का समन्वय काफी महत्व रखता है ।एक साथ वैश्विक व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन की स्थिरता की सुरक्षा करना दोनों देशों और पूरे विश्व के लिए लाभदायक है ।

चीनी पक्ष ने अमेरिका से चीन के खिलाफ अतिरिक्त टैरिफ व प्रतिबंध हटाने और चीनी उद्यमों के साथ निष्पक्ष बर्ताव करने पर ज़ोर दिया। दोनों पक्ष आगे संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम