चीन पर लगे टैरिफ समाप्त करने से चीन, अमेरिका और पूरी दुनिया को लाभ होगा

2022-07-05 17:57:02

5 जुलाई को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में कुछ संवाददाताओं ने यह सवाल पूछा कि चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू ह और अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन के बीच वीडियो वार्ता में क्या अमेरिका ने कहा था कि वह चीनी आयात पर शुल्क हटा देगा? क्या चीन ने कहा है कि वह तथाकथित "गैर-बाजार व्यवहार" में सुधार करेगा?

इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन ने 5 जुलाई को चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू ह और अमेरिका की वित्त मंत्री येलेन के बीच वीडियो वार्ता की संबंधित सूचना दी। अब तक आगे की सूचना नहीं है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि हमने अमेरिकी प्रेस विज्ञप्ति में चीन पर लगाए गए "गैर-बाजार व्यापार कार्यवाहियों" के आरोप पर भी ध्यान दिया है। अमेरिका के दावे तथ्यों से मेल नहीं खाते। पिछले 40 वर्षों में तथ्यों ने दिखाया है कि चीन की अर्थव्यवस्था की सफलता सुधार और खुलेपन की नीति की सफलता है और बाजार तंत्र की भूमिका और सरकार की भूमिका के प्रभावी संयोजन की सफलता है। यह चीन के आर्थिक विकास का मूल्यवान अनुभव है। चीन का सुधार और खुलापन चीन और दुनिया के लिए फायदेमंद है। यह न केवल चीन के आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि विश्व अर्थव्यवस्था की समृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।

चाओ लीच्येन ने यह भी कहा कि टैरिफ के मुद्दे पर, चीन का रुख सुसंगत और स्पष्ट है। चीन पर लगे सभी टैरिफ रद्द करने से चीन और अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया को लाभ होगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम