यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा आर्थिक विकास बढ़ाने का नया इंजन है

2022-07-05 00:31:53

यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा का क्षेत्रफल 3.58 लाख वर्ग किलोमीटर है, जो चीन के शांगहाई, च्यांगसू, चच्यांग और आनह्वेई प्रांत तक फैला है। इस क्षेत्र की कुल आर्थिक मात्रा चीन का करीब एक चौथाई भाग है। यहां पर आर्थिक विकास सबसे तेज है, खुलेपन का स्तर सबसे ऊंचा है और नवाचार की क्षमता सबसे मजबूत है। चीन के आधुनिकीकरण निर्माण और चतुर्मुखी खुलेपन में इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।

शांगहाई चीन का सबसे बड़ा आर्थिक शहर है, जिसका यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में अहम स्थान है। मार्च से अक्तूबर 2007 तक शी चिनफिंग शांगहाई में पार्टी सचिव के पद पर रहे। हालांकि शांगहाई में सिर्फ सात महीनों तक काम किया, लेकिन शांगहाई के विकास में शी चिनफिंग ने बड़ा प्रभाव डाला। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रमशः पांच बार शांगहाई का दौरा किया। शांगहाई के विकास पर वह बड़ा ध्यान देते हैं।

मई 2014 में शी चिनफिंग ने शांगहाई के दौरे के वक्त कहा कि यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा का एकीकृत विकास बढ़ाना चाहिए। फिर नवंबर 2018 में उन्होंने पहले चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के उद्घाटन समारोह में घोषणा की कि यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा के एकीकृत विकास को राष्ट्रीय रणनीति बनाया जाएगा। अगस्त 2020 में शी चिनफिंग ने यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा के एकीकृत विकास से जुड़ी संगोष्ठी बुलाई। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के अधिक समय में रणनीति के कार्यांवयन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा के एकीकृत विकास की नई स्थिति बन चुकी है।

स्थानीय लोगों को भी यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा के एकीकृत विकास से लाभ मिला है। कोविड-19 महामारी के दौरान इस क्षेत्र में पुष्ट मामलों, संदिग्ध मामलों और घनिष्ठ संपर्क करने वालों की जानकारी का आदान-प्रदान साकार हुआ। लोग अपने स्वास्थ्य कोड को लेकर बिना किसी रुकावट के यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में शामिल प्रांतों में गुजर सकते हैं। चिकित्सा और शिक्षा पर लोगों का ध्यान केंद्रित है। बिग डेटा और इंटरनेट के सहारे चिकित्सा और शिक्षा के श्रेष्ठ संसाधन धीरे से इस क्षेत्र के हर कोने में उपलब्ध होने लगे हैं।

अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। चीन के विकास के लिए घरेलू स्थिति और बाहरी माहौल गहन रूप से बदल रहा है। चीन देश के बड़े बाजार की श्रेष्ठता से घरेलू चक्र को केंद्र बनाकर घरेलू और विदेशी चक्र को साथ में बढ़ाने वाले विकास का नया ढांचा स्थापित करेगा। यह विश्व आर्थिक मंदी और कमजोर विश्व बाजार के मुकाबले में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा हमेशा से सुधार के अग्रिम मोर्चे पर है, जो चीन में अर्थव्यवस्था के उच्च गुणवत्ता वाले विकास बढ़ाने का नया इंजन है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम