अमेरिका में प्रणालीगत नस्लवाद हुआ तेज

2022-07-05 17:58:25

हाल ही में अमेरिका के ओहायो स्टेट में एक अफ्रीकी-अमेरिकी युवा गेरलैंड वाकर की 8 पुलिस अधिकारियों ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी । इस घटना के बाद अमेरिका के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 5 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका में प्रणालीगत और व्यापक नस्लीय भेदभाव तेज हो गया है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं। अमेरिकी पुलिस द्वारा जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक कानून प्रवर्तन आम हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अमेरिकी पुलिस ने 49 अफ्रीकी अमेरिकियों की गोली मारकर हत्या की है। "श्वेत वर्चस्व" और "नस्लीय प्रतिस्थापनवाद" अमेरिका में व्याप्त हैं।

लाओ लीच्येन ने कहा कि सभी मनुष्य, जाति, लिंग, भाषा या धर्म की परवाह किए बिना, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुच्छेद 1 की भावना है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस वर्ष नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर  कहा कि नस्लवाद एक "अंधेरा बल" है जो लोकतंत्र, स्थिरता और शांति के मूल्यों के लिए खतरा है। अमेरिका नस्लीय भेदभाव के सभी रूपों के उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का एक पक्ष है। लेकिन अमेरिका प्रणालीगत नस्लीय भेदभाव को बदलने के लिए प्रभावी उपाय करने में असमर्थ रहा है।  

रेडियो प्रोग्राम