लानछांग-मेकोंग से जुड़े छह देश बेल्ट एंड रोड के प्रदर्शन क्षेत्र का निर्माण करेंगे

2022-07-05 18:49:35

लानछांग-मेकोंग सहयोग के 7वें विदेश मंत्रि-स्तरीय सम्मेलन की स्थिति बताते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 5 जुलाई को कहा कि छह देश लानछांग-मेकोंग सहयोग का स्तर उन्नत करेंगे और बेल्ट एंड रोड के प्रदर्शन क्षेत्र, विश्व सुरक्षा पहल के सहयोग क्षेत्र का समान निर्माण करेंगे। ताकि मजबूत लानछांग-मेकोंग आर्थिक बेल्ट और घनिष्ठ लानछांग-मेकोंग भाग्य समुदाय का निर्माण किया जा सके।

चाओ लीच्येन ने कहा कि पिछले एक साल में छह देशों ने एक साथ महामारी की रोकथाम की, उच्च गुणवत्ता वाला संपर्क बढ़ाया, क्षेत्रीय सहयोग किया और नागरिक जीवन से जुड़ी परियोजनाओं का निर्माण किया। लानछांग-मेकोंग सहयोग का उच्च स्तरीय विकास कायम रहा।

चाओ लीच्येन ने कहा कि विदेश मंत्रि-स्तरीय सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने छह उदार नीतियों की घोषणा की। सम्मेलन में चार संयुक्त वक्तव्य जारी किए गए और सहयोग की व्यापक उपलब्धियों की रिपोर्ट जारी की गई।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम