2 जुलाई : चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 75 नए मामले

2022-07-03 15:22:46

चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 2 जुलाई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 104 नए मामले आए, जिनमें 75 स्थानीय मामले और विदेशों से 29 मामले शामिल हैं। स्थानीय मामलों में आनह्वेई में 61, शानतोंग में 6, च्यांगसू में 3, शानशी में 3 और शांगहाई में 2 हैं।

2 जुलाई की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 510 पुष्ट मामले हैं और 61,256 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं। इसके अलावा, मुख्य भूमि में 2 जुलाई को बिना लक्षण वाले 369 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 310 स्थानीय मामले शामिल हैं।

उधर, कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कोरोना के कुल 41,76,883 मामलों की रिपोर्ट मिली है, जिनमें 3,38,679 मामले हांगकांग के हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम