शी चिनफिंग के हांगकांग दौरा ने कौन-सा महत्वपूर्ण संदेश भेजा?

2022-07-01 17:08:30

इस साल 1 जुलाई को हांगकांग के चीन में वापस लौटने की 25वीं वर्षगांठ का भव्य समारोह मनाया जा रहा है। इसके एक दिन पहले, यानी 30 जून को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हांगकांग पहुंचकर कई गतिविधियों में भाग लिया।

वर्ष 1997 में हांगकांग के चीन में वापस लौटने के बाद प्रत्येक 5वें और 10वें वर्ष पर एक उत्सव समारोह और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाता है। ध्यानाकर्षक बात यह है कि इस बार शी चिनफिंग विशेष हाई-स्पीड ट्रेन के माध्यम से हांगकांग पहुंचे।

हांगकांग का कॉव्लून स्टेशन, क्वांगचो, डोंगक्वेन, शनचन और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र को जोड़ने वाली हाई-स्पीड रेलवे का प्रारंभिक स्टेशन है। वह भी चीन में क्वांगडोंग-हांगकांग-मकाओ ग्रेटर बे एरिया के जोरदार निर्माण का एक सूक्ष्म जगत भी है।

हांगकांग के पश्चिम कॉव्लून स्टेशन पर आयोजित स्वागत रस्म में शी चिनफिंग ने अपनी हांगकांग यात्रा पर पहला भाषण दिया। इसमें तीन पक्ष शामिल हुए हैं। पहला, उन्होंने हांगकांग बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। दूसरा, उन्होंने कहा कि मैं और केंद्र सरकार का दिल हमेशा हांगकांग बंधुओं के साथ है। और तीसरा, उन्होंने बल देते हुए कहा कि अगर हम दृढ़ता से “एक देश दो व्यवस्थाएं”नीति पर कायम रहेंगे, तो हांगकांग का भविष्य ज़रूर और उज्ज्वल होगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम