शी चिनफिंग ने हांगकांग के सभी निवासियों को हार्दिक बधाई दी

2022-07-01 11:54:28

 हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा यानी हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की छठी सरकार का पदग्रहण समारोह 1 जुलाई की सुबह हांगकांग कंवेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में भव्य रूप से आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और चीनी सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण भाषण दिया।

   शी चिनफिंग ने अपने भाषण में सबसे पहले हांगकांग के सभी निवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 5,000 से अधिक वर्षों तक चीनी राष्ट्र की सभ्यता इतिहास में लिंगनान की भूमि पर चीनी पूर्वजों की कड़ी मेहनत दर्ज है। अफीम युद्ध के बाद चीन के आधुनिक इतिहास में हांगकांग के जबरन कब्जे का अपमान दर्ज है, और चीन के बेटे और बेटियों के जीवन को बचाने का संघर्ष भी दर्ज है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का सदियों पुराना संघर्ष और हांगकांग में रहने वाले चीनी लोगों का अद्वितीय और महत्वपूर्ण योगदान दर्ज है। पूरे इतिहास में, हांगकांग के लोग हमेशा मातृभूमि के साथ खड़े रहे हैं, और खून से जुड़े रहे हैं।

(वनिता) 

रेडियो प्रोग्राम