चीन की मुख्य भूमि और हांगकांग के बीच व्यापार में 6.1 गुणा बढ़ोतरी

2022-07-01 10:38:40

इस साल हांगकांग की चीन में वापसी की 25वीं वर्षगांठ है। पिछले 25 सालों में चीन की मुख्य भूमि और हांगकांग के बीच व्यापार में 6.1 गुणा बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2021 के अंत तक मुख्य भूमि ने हांगकांग से 14 खरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी का आकर्षण किया, जो विदेशी पूंजी का 57.6 प्रतिशत है। व्यापार और निवेश चैनल होने के नाते हांगकांग की भूमिका और बढ़ी है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शू च्युएथिंग ने कहा कि पिछले 25 सालों में मुख्य भूमि और हांगकांग के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की संपूर्ण व्यवस्था स्थापित हुई है। घनिष्ठ आर्थिक साझेदारी व्यवस्था के जरिए मुख्य भूमि और हांगकांग के बीच माल व्यापार का उदारीकरण साकार हुआ है।

हाल के वर्षों में केंद्र सरकार ने बेल्ट एंड रोड के निर्माण में हांगकांग की भागीदारी का समर्थन किया है। वर्ष 2013 से अब तक हांगकांग और मुख्य भूमि के उपक्रमों ने एक साथ बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों में पूंजी लगाई है और 70 से अधिक सहयोग की इच्छा पूरी की है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम