शी चिनफिंग ने ली च्याछाओ से भेंट की

2022-07-01 17:13:42

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 1 जुलाई को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नये प्रमुख प्रशासक ली च्याछाओ से भेंट की।

शी चिनफिंग ने सब से पहले ली च्याछाओ को छठे प्रमुख प्रशासक बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से गुजरकर चाहें “एक देश दो व्यवस्थाएं” का अभ्यास या हांगकांग का विकास, दोनों इतिहास की एक नयी शुरूआत पर खड़े हुए हैं। व्यापक नागरिक आप और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नयी सरकार के प्रति बड़ी प्रतीक्षा में हैं। आशा है कि आप अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभा सकेंगे, विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का नेतृत्व करके व्यापक व सही ढंग से “एक देश दो व्यवस्थाएं” नीति और हांगकांग के बुनियादी कानून का पालन कर सकेंगे, हांगकांग के विभिन्न जगतों के लोगों को एकजुट करके व्यावहारिक प्रगति हासिल करेंगे, और हांगकांग में “एक देश दो व्यवस्थाएं” का नया अध्याय लिख सकेंगे। केंद्र सरकार आप और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नयी सरकार को कानून के आधार पर शासन करने का पूरा समर्थन देगी। हमें आप पर और नई सरकार पर और हांगकांग के भविष्य पर पूरा भरोसा है।

ली च्याछाओ ने राष्ट्रपति शी और केंद्र सरकार द्वारा दिये गये बड़े विश्वास का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरा कर्तव्य बहुत बड़ा है। मैं ज़रूर पूरी कोशिश करके हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार का नेतृत्व करके हांगकांग के विकास के लिये नया अध्याय बनाऊंगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम