अमेरिका सही मायने में एक हैकिंग बादशाह है

2022-07-01 10:53:35

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 30 जून को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका सही मायने में हैक करने, छिपकर बातें सुनने और गोपनीय सूचना चुराने वाला “एक बेताज बादशाह” है।

रिपोर्ट के अनुसार, चीन की कई वैज्ञानिक संस्थानों पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो का साइबर हमला हुआ। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो ने 100 से अधिक चीन के अहम सूचना तंत्रों में ट्रोजन हॉर्स प्रोग्राम लगाया।

चीनी प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन अमेरिकी सरकार की साइबर हैकिंग गतिविधि की घोर निंदा करता है और अमेरिका से स्पष्ट करने और ऐसी गैर-जिम्मेदार कार्रवाई बंद करने की मांग करता है।

प्रेस वार्ता में चाओ लीच्येन ने यह भी कहा कि अमेरिका विश्व में सबसे अधिक जैविक सैन्य गतिविधि चलाने का वाला देश है और जैविक हथियार निषेध समझौते के प्रति प्रमाणित व जांच करने की व्यवस्था स्थापित करने का विरोध करने वाला एकमात्र देश भी है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय अमेरिका द्वारा विश्व भर में जैविक सैन्य गतिविधि चलाने को लेकर चिंतित है।

फिलहाल चीनी वायु सेना के विमान ने काबुल हवाई अड्डे पर अफगान जनता को राहत सामग्री पहुंचायी है। कुछ नेटिजनों को याद आया है कि पिछले साल अगस्त में जब अमेरिका के एक सैन्य परिवहन विमान ने काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरी, तब उस विमान के बाहर लटके दो अफगान नागरिक गिरकर मर गये। इस पर संबंधित सवाल के जवाब में चाओ ली च्येन ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे में एक विमान ने आशा दी जबकि दूसरे विमान ने लोगों से उनकी जान छीन ली। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम