हांगकांग की छठी सरकार के सदस्यों ने पदग्रहण की शपथ की

2022-07-01 11:34:44

हांगकांग की चीन में वापसी की 25वीं वर्षगांठ का जश्न समारोह और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की छठी सरकार का पदग्रहण समारोह 1 जुलाई की सुबह हांगकांग कंवेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित हुआ, जहां चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाग लिया और भाषण दिया।

हांगकांग के नवनिर्वाचित प्रमुख प्रशासक जॉन ली ने शी चिनफिंग की उपस्थिति में सबसे पहले पदग्रहण की शपथ की। उन्होंने कहा कि हांगकांग का प्रमुख प्रशासक बनने के बाद मैं अवश्य ही बुनियादी कानून की रक्षा करूंगा, अपना कर्तव्य निभाऊंगा, हांगकांग की सेवा करूंगा और केंद्र सरकार व हांगकांग के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा।

फिर शी चिनफिंग की उपस्थिति में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की छठी सरकार के मुख्य अधिकारियों ने जॉन ली के नेतृत्व में पदग्रहण की शपथ की। उसके बाद जॉन ली की उपस्थिति में कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने पदग्रहण की शपथ की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम