हांगकांग में देशभक्तों का शासन लागू करना है : शी चिनफिंग
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 1 जुलाई को हांगकागं की वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा में बल दिया कि हांगकांग में देशभक्तों का शासन लागू करना है। शासन अधिकार की सुरक्षा का अर्थ है हांगकांग की समृद्धि व स्थिरता की सुरक्षा और 70 लाख से अधिक हांगकांग नागरिकों के प्रत्यक्ष हितों की सुरक्षा है।
उन्होंने कहा कि सत्ता की बागडोर हमेशा देशभक्तों के हाथों में होनी चाहिए, जो विश्व भर में प्रचलित एक राजनीतिक नियम है।
उन्होंने यह भी कहा कि हांगकांग का बुनियादी हित राष्ट्रीय बुनियादी हित से मेल खाता है। केंद्र सरकार का दिल हांगकांग बंधुओं के दिलों के साथ है। केंद्र सरकार हांगकांग का लंबे समय तक विशिष्ट स्थान और लाभ बनाए रखने का पूरा समर्थन करती है। (वेइतुंग)