अमेरिका में प्रवासियों की मौत की घटना दुखद है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-06-30 10:57:01

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 29 जून को एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका के टेक्सास राज्य के सैन एंटोनियो शहर में खड़े एक ट्रक में प्रवासियों के शव मिलना, एक बड़ी दुखद बात है।

गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिका के साउथ टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर में खड़े एक ट्रक में कम से कम 50 लोगों के शव मिले। ये सभी लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं।

चीनी प्रवक्ता चाओ ने कहा कि ये वाकई खेद की बात है कि अमेरिका में ऐसी घटना इक्का-दुक्का नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को शरणार्थियों और प्रवासियों के मुद्दे पर आत्म-निरीक्षण कर अपनी गलती ठीक करनी चाहिए और शरणार्थियों के मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकाधिक तथ्यों से जाहिर होता है कि अमेरिका ने जनसंख्या, संस्कृति और अधिकार तीन आयामों से रेड इंडियन का जातीय लुप्तप्राय किया है, जो अब तक जारी है। रेड इंडियन की दुखद कथा नहीं भूलनी चाहिए। अमेरिकी सरकार को गंभीरता से अपने देश में मौजूद गंभीर मानवाधिकार और नस्लवादी अपराधों का निपटारा करना चाहिए।

चाओ लीच्येन ने यह भी कहा कि हमने इस पर ध्यान दिया है कि फ्रेंच लेखक माक्सिम विवास ने अपनी नयी पुस्तक में अमेरिकी केंद्रीय सूचना ब्यूरो द्वारा चीन विरोधी संगठन को मदद देकर चीन संबंधी झूठी खबरें फैलाने का पर्दाफाश किया है।

चाओं ने आगे कहा कि चाहे चीन विरोधी शक्ति कितनी भी साजिश रचे, उनकी साजिश अवश्य विफल होंगी और सत्य को मिटा नहीं सकतीं। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम