शी चिनफिंग हांगकांग पर बड़ा ध्यान देते हैं

2022-06-29 19:00:45

25 वर्षों में“एक देश, दो व्यवस्थाएं” नामक नीति हांगकांग में लागू की गयी हैं। हांगकांग का विकास चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा दिये गये ध्यान व समर्थन से अलग नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी दूरदृष्टि से हांगकांग का भविष्य देखा, और“एक देश, दो व्यवस्थाएं” की स्थिरता के साथ लागू करने को सुनिश्चित किया है।

29 जून, 2017 को हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में शी चिनफिंग ने विशेष विमान के गैंगवे से चले, और दोस्ताना ढंग से मुस्कुराते हुए कहा कि नौ वर्षों के बाद मैं फिर एक बार हांगकांग वापस लौटा। मुझे बहुत खुशी हुई है। मैंने हमेशा से हांगकांग के प्रति बड़ा ध्यान दिया है। मैं अपनी आंखों से हाल के कई वर्षों में हांगकांग के विकास को महसूस करना चाहता हूं।

फूचेन और चच्यांग में काम करते समय शी चिनफिंग ने कई बार प्रतिनिधि मंडल के साथ आदान-प्रदान के लिये हांगकांग का दौरा किया। वर्ष 2008 में तत्कालीन उप राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हांगकांग जाकर पेइचिंग ओलंपिक और पैरालंपिक के लिये घुड़सवारी प्रतियोगिता की तैयारी कार्य का निरीक्षण किया। सीपीसी की 18वीं कांग्रेस के बाद पार्टी और देश के सर्वोच्च नेता के रूप में शी चिनफिंग पहले की तरह हांगकांग बंधुओं के हितों पर ध्यान देते हैं, हांगकांग की समृद्धि व स्थिरता का ख्याल रखते हैं। जिससे“एक देश, दो व्यवस्थाएं” यह बुनियादी राष्ट्रीय नीति को हांगकांग में स्थिरता व दीर्घकाल के साथ लागू करने के लिये सुनिश्चित किया गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम