विदेशी निवेश को स्थिर बनाने की कई नीतियां जारी करेगा चीन

2022-06-28 17:15:43

28 जून को चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के पदाधिकारी चाओ छनशिन ने कहा कि बीते 10 वर्षों में चीन ने खुलेपन की नीति लागू की। विकासमान देशों में चीन द्वारा विदेशी पूंजी को आकर्षित करने का पैमाना सबसे बड़ा रहा है। भविष्य में चीन खुलेपन की नीति लागू करेगा और विदेशी निवेश को स्थिर बनाने के लिए कई कदम उठाएगा।


चाओ छनशिन ने कहा कि चीन ने 149 देशों और 32 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण के कुल 200 से अधिक सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया है। चीन-लाऊस रेल मार्ग खोला गया, जर्काता-बांगडोंग एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है। चीन में व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता और सुविधा निरंतर उन्नत हो रही है। 2021 में चीन ने 11.5 खरब चीनी युआन की विदेशी पूंजी का इस्तेमाल किया, जो विश्व के दूसरे स्थान पर रही।


विश्व में सबसे बड़े बाजारों में से एक चीन के पास परिपूर्ण उद्योग, प्रचुर मानव संसाधन, अच्छा व्यापार माहौल और अंदरूनी मांग की विशाल निहित शक्ति है। भविष्य में चीन खुलेपन को आगे बढ़ाएगा, विदेशी निवेश को स्थिर बनाने की कई नीतियां जारी करेगा। साथ ही, चीन कई अहम विदेशी पूंजी वाली परियोजनाओं को अंजाम भी देगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम