शी चिनफिंग ने किसान शू छुंगश्यांग को पत्र भेजा

2022-06-28 16:33:55

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 27 जून को चीन के आनह्वेई प्रांत की थाईहो काऊंटी के किसान शू छुंगश्यांग को पत्र भेजा। इस पत्र में उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई दी, और देश के प्रमुख अनाज उत्पादकों के लिये उम्मीदें भी जगाईं।

शू छुंगश्यांग को भेजे पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि मुझे मालूम है कि आप एक वरिष्ठ अनाज उत्पादक हैं। सुना है कि इस वर्ष आपकी गेहूं की फसल अच्छी हुई है, और आपके बच्चे भी खेती करने में खूब माहिर हैं। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।

शी चिनफिंग ने कहा कि अनाज के उत्पादन पर मैं हमेशा बड़ा ध्यान देता हूं। हर बार जब मैं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करता हूं, तो मैं ज़रूर खेतों में जाता हूं। हाल के कई वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने अनाज के उत्पादन का समर्थन देने के लिये सिलसिलेवार कदम उठाये हैं। ताकि चीनी लोगों को पर्याप्त भोजन मिल सकें, और किसानों का जीवन भी ज्यादा से ज्यादा बेहतर बन सके। आशा है कि वरिष्ठ अनाज उत्पादक सक्रिय रूप से आधुनिक कृषि विज्ञान व तकनीक का प्रयोग कर सकेंगे, और अन्य किसानों का नेतृत्व कर देश के अनाज सुरक्षा के लिये अपना योगदान दे सकेंगे।

गौरतलब है कि शू छुंगश्यांग आनह्वेई प्रांत के फ़ूयांग शहर की थाईहो काऊंटी में रहने वाले एक किसान हैं। वे लगातार कृषि विज्ञान व तकनीक का अध्ययन करते हैं। वर्ष 2010 में उन्होंने एक पेशेवर कृषि रोपण सहकारी की स्थापना की, और धीरे-धीरे एक बड़े स्थानीय अनाज उत्पादक बन गए। उन्हें राष्ट्रीय मॉडल कार्यकर्ता और राष्ट्रीय अनाज रोपण मॉडल जैसे मानद उपाधियां मिली हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम