वैश्विक बुनियादी निर्माण को आगे बढ़ाने की सभी पहलों का स्वागत करता है चीन

2022-06-27 18:49:32

जी7 द्वारा नये बुनियादी निर्माण की पहल पेश करने की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 27 जून को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन वैश्विक बुनियादी निर्माण को आगे बढ़ाने के सभी पहलों का स्वागत करता है। चीन बुनियादी संरचनाओं के निर्माण के बहाने से भू-राजनीति की साजिश करने और बेल्ट एंड रोड को बदनाम करने की दलील का विरोध करता है।

प्रवक्ता चाओ ने कहा कि बेल्ट एंड रोड से कर्ज का जाल पैदा होने की बात बिलकुल निराधार है। बेल्ट एंड रोड की पहल की प्रस्तुति के बीते 9 वर्षों में संबंधित देशों के लोगों को यथार्थ लाभ मिला है। विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि अगर बेल्ट एंड रोड के ढांचे में सभी यातायात बुनियादी संरचनाओं का कार्यान्वयन किया जाता है, तो 2030 तक हर साल विश्व को 16 खरब यूएस डॉलर का लाभांश मिलेगा। 2015 से 2030 के बीच 76 लाख लोग गरीबी से छुटकारा पा सकेंगे।

चाओ ने कहा कि अमेरिका ही कर्ज के जाल का रचेता है। अमेरिका ने मुद्रा नीति और वित्तीय नवाचार की अच्छी तरह निगरानी नहीं की, जिससे विकासमान देशों के कर्ज के बोझ को बढ़ाया गया है।

उधर, हाल में अमेरिकी पदाधिकारी ने फिर एक बार चीन में तथाकथित जबरन श्रम को लेकर चीन को बदनाम किया। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने कहा कि अमेरिका शिनच्यांग मुद्दे से चीन को नियंत्रित करने की साजिश रचने की कोशिश करता है और बार-बार शिनच्यांग में जबरन श्रम मौजूद होने का झूठ फैलाता है। लेकिन हम सब जानते हैं कि अमेरिका ही जबरन श्रम का आपदा देश है। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन ने क्रमशः कई सालों में अमेरिकी फर्मों में बाल मजदूरों के हताहती पर चिंता प्रकट की। अमेरिका को पहले खुद की समस्या का सही ढंग से निपटारा करना चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम