ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बहुपक्षीय सहयोग और ड्ब्ल्यूटीओ के सुधार आदि मुद्दों पर सहमतियां प्राप्त हुईं

2022-06-26 19:23:48

हाल में ब्रिक्स देशों के 14वें शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। चीनी उप वाणिज्य मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ता के उप प्रतिनिधि वांग शोवन ने 24 जून को एक साक्षात्कार में कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में डिजिटल अर्थतंत्र, हरित और सतत विकास, सप्लाई श्रृंखला के सहयोग और डब्ल्यूटीओ के सुधार आदि कई मुद्दों पर सहमतियां प्राप्त हुईं।


वांग शोवन के परिचय के मुताबिक 2021 में चीन और ब्रिक्स देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ोतरी हुई, जिसका कुल मूल्य 4.9 खरब यूएन डॉलर तक जा पहुंचा, जो 2020 की तुलना में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ। आर्थिक और व्यापार सहयोग पाँच देशों के हितों को जोड़ने और एकजुट करने की अहम शक्ति बन गयी है। भविष्य में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की भारी निहित शक्ति होगी।


इस साल के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय डिजिटल अर्थतंत्र साझेदारी संबंधों के ढांचे और ब्रिक्स देशों के व्यापार, निवेश और सतत विकास की पहल की पुष्टि की। साथ ही, ब्रिक्स देशों ने जलवायु परिवर्तन का निपटारा करने के बहाने से व्यापारिक भित्ती की स्थापना का विरोध किया। साथ ही सम्मेलन में ब्रिक्स देशों द्वारा सप्लाई श्रृंखला की सहयोग पहल को मजबूत करने पर मंजूरी भी दी गयी, ताकि सप्लाई श्रृंखला की स्थिरता को सुनिश्चित किया जा सके। पांच देशों ने बहुपक्षीय व्यापार तंत्र का समर्थन और रक्षा करने पर दोहराया।


प्रमुख नवोदित बाजार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले देशों के रूप में ब्रिक्स देशों को वैश्विक अहम सप्लाई श्रृंखला के देश भी होते हैं। 


वांग शोवन ने कहा कि चीन ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला में और व्यापक और गहरा सहयोग करेगा, ताकि व्यापार और निवेश के प्रवाह और सतत आर्थिक बहाली को आगे बढ़ावा दे सके।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम